परासिया:झूले से फंसकर नौ साल की बालिका गंभीर,अस्पताल में उपचार जारी
परासिया। शिवपुरी थाना क्षेत्र के दीघावानी गांव में झूले से खेलते समय नौ साल की मासूम बालिका के गले में साड़ी फंस जाने से उसकी हालत गंभीर हो गई। परिजनों ने तत्काल उसे परासिया अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छिंदवाड़ा रेफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एना धुर्वे, जो दौघावानी मुख्य मार्ग निवासी अजय धुर्वे की पुत्री थी, रात करीब नौ बजे घर के बाहर झूले में खेल रही थी। खेलते समय अचानक झूले में बंधी साड़ी उसके गले में उलझ गई, जिससे वह झूलते-झूलते फंस गई और दम घुटने लगा।
परिजनों ने तुरंत उसे झूले से उतारकर परासिया अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने बताया कि बालिका की हालत गंभीर थी और उसे झटके आ रहे थे, जिसके चलते उसे 108 एंबुलेंस से छिंदवाड़ा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
इस दुखद घटना से गांव में शोक की लहर है। स्थानीय लोग और परिजन बेहद दुखी हैं और उन्होंने बच्चों की सुरक्षा के प्रति सतर्कता बरतने की अपील की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और परिजनों से जानकारी जुटारही है।
