परासिया:कार की वजह से अनियंत्रित हुआ बाइक सवार ; दोपहिया वाहनों में भिडंत,2मौत
परासिया-छिंदवाड़ा मार्ग पर खिरसाडोह के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। हादसे का मुख्य कारण सड़क किनारों का कटा-फटा होना बताया जा रहा है, जिससे एक बाइक सवार असंतुलित होकर सामने से आ रहे दूसरे बाइक सवार से टकरा गया।
हादसे का पूरा विवरण
बुधवार को खिरसाडोह स्टेशन के सामने आशीष डेहरिया अपनी बाइक से परासिया की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सड़क से गुजर रही एक कार के कारण असंतुलित होकर उनकी बाइक बहक गई और सामने से आ रहे मयूर सोनी की बाइक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल उन्हें परासिया अस्पताल पहुंचाया, लेकिन हालत बिगड़ने पर छिंदवाड़ा रेफर किया गया, जहां रास्ते में ही दोनों ने दम तोड़ दिया।
मृतक
- आशीष डेहरिया – खिरसाडोह निवासी, पेशे से छोटा हाथी वाहन चालक।
- मयूर सोनी – परासिया वार्ड क्रमांक 14 निवासी, जिन्होंने पॉलिटेक्निक की पढ़ाई के बाद खुद का व्यवसाय शुरू किया था।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
इस दर्दनाक हादसे से दोनों परिवारों में मातम पसरा हुआ है। आशीष डेहरिया (20) की एक साल की मासूम बेटी है, जो अब अपने पिता के साए से वंचित हो गई है। वहीं मयूर सोनी(24) के असमय निधन से उनके परिवार के सदस्यों पर गहरा दुख छा गया है।
पुलिस जांच और स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। दुर्घटनाग्रस्त बाइकों को जब्त कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि सड़क किनारों के कटाव और खराब हालात के चलते हादसा हुआ। स्थानीय लोगों का कहना है कि परासिया-छिंदवाड़ा मार्ग की स्थिति काफी खराब है और यहां आए दिन हादसे होते रहते है।