पन्ना की धरती ने फिर उगला अनमोल हीरा, दो साल की मेहनत ने महिला की किस्मत चमकाई
मध्यप्रदेश के पन्ना जिले ने एक बार फिर अपनी हीरा खदानों से किसी की तकदीर बदल दी है। इस बार चोपड़ा क्षेत्र में खदान पट्टे पर काम कर रहीं सावित्री सिसोदिया को 2.69 कैरेट का बेशकीमती हीरा हाथ लगा। लगातार दो साल तक कड़ी मेहनत और इंतजार के बाद आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई।
सावित्री सिसोदिया ने बताया कि कठिन परिस्थितियों के बावजूद वह रोज खुदाई करती रहीं। अंततः सोमवार को खुदाई के दौरान यह बेशकीमती हीरा मिला जिसे उन्होंने पन्ना हीरा कार्यालय में जमा कराया। विशेषज्ञों के अनुसार, इस हीरे की कीमत लाखों रुपये में आंकी जा रही है। नीलामी के बाद सरकारी कर और रॉयल्टी कटौती के बाद जो राशि बचेगी, वह सावित्री को मिलेगी।
पन्ना हीरों के लिए विश्व प्रसिद्ध है और समय-समय पर यहां के ग्रामीण अपनी मेहनत से ऐसे बहुमूल्य रत्न निकालकर अपने जीवन को नई दिशा देते हैं। सावित्री की यह सफलता न सिर्फ उनके परिवार बल्कि पूरे इलाके के लिए प्रेरणास्रोत बन गई है।