पत्रकार के हमलावरों को किया गिरफ़्तार,राईस मिल मालिक शुभम खंडेलवाल ने कराया था हमला

पत्रकार के हमलावरों को किया गिरफ़्तार,राईस मिल मालिक शुभम खंडेलवाल ने कराया था हमला

ख़बर छिन्दवाड़ा विगत दिन छिन्दवाड़ा के चौरई में सीनियर पत्रकार ललित डेहरिया पर हुए जानलेवा हमले के संदिग्ध हमलावरों को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया बताया जा रहा है कि पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पत्रकार पर चौरई नगर के शुभम खंडेलवाल की राईस मिल चौरई में स्थित है जिसमें विगत वर्ष नगर आपूर्ति ने इस मिल को सरकारी अनाज की गड़बड़ी के कारण ब्लैक लिस्ट किया था।इस ही में कुछ लेनदेन के प्रकरण चल रहे थे जिस पर चौरई के स्थानीय पत्रकार ललित डिहरिया इन प्रकरणो को अपने समाचार के माध्यम से जनता के बीच लाते थे इस बात से शुभम खंडेलवाल पत्रकार ललित डहरिया से खफा थे।इन कारणों से शुभम खंडेलवाल ने एक ऐसी साजिश रची जिसमें उन्होंने ललित डहरिया को मारने का फैसला लिए इस पर शुभम खंडेलवाल ने अपने यहाँ कार्यरत नादिल के साथ ललित डहेरिया को मारने के साजिश रची गई,जिसमें नाज़िल ने अपने तीन साथी को तैयार किया जिसमें इकरार सिद्दीक़ी ,मोहमद कैफ सिद्दीक़ी,और जीशान ने हमला करने की साजिश रची और मौका पाते ही ललित डहरिया पर हमला कर दिया इसके बाद पुलिस ने प्राम्भिक जांच की फिर पूरा मामला में  पुलिस ने एस.आई.टी.टीम गठित की जिसने पुरे प्रकरण को गभीरता से लिया बारीकी से छानबीन करने पर हमला करने वाले की जानकारी मिल गई उन्हें थाने में राउंडअप में लिया गया।जिसमें उन्होंने पुरे हमला की जानकारी सिलसिले वार दी और इस आधार पर आज पुलिस ने कार्यवाही करते हुए हमलावरों को गिरफ़्तार किया। गिरफ्तार आरोपी.(1) इकरार उर्फ इक्कू सिद्दिकी पिता असगर उर्फ बल्ला सिद्दिकी उम्र 23 साल निवासी छापाखाना तारा कालोनी छिंदवाड़ा थाना कोतवाली छिंदवाड़ा (म.प्र.) (2) मोहम्मद कैफ उर्फ कैफी सिद्दिकी पिता मोहम्मद तुफैल सिद्दिकी उम्र 21 साल निवासी पुराना बैल बाजार वार्ड नं. 28 साहू डॉक्टर के पीछे छिंदवाड़ा थाना कोतवाली छिंदवाड़ा जिला छिंदवाड़ा(3) नाजिल खान पिता आदिल खान उम्र 28 साल निवासी पुराना बैल बाजार अकबरी मस्जिद के पीछे छिंदवाड़ा थाना कोतवाली छिंदवाड़ा जिला छिंदवाड़ा(4) शुभम उर्फ शुभ्भू खण्डेलवाल पिता सुनील खण्डेलवाल उम्र 30 साल निवासी बार्ड न. 04 मेन रोड चौरई थाना चौरई जिला छिंदवाड़ा इनमें एक आरोपी फ़रार है जिसान खान निवासी छिदवाड़ा जिसकी तलाश की जा रही है।