पत्नी से विवाद में जीजा की हत्या, दो साले गिरफ्तार; शराब पीने को लेकर था विवाद

छिंदवाड़ा। थाना चांदामेटा क्षेत्र में पारिवारिक विवाद ने हत्या का रूप ले लिया। पत्नी को मायके से लाने पहुंचे एक युवक की हत्या उसके दो सालों ने कर दी। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।

पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आयुष गुप्ता और एसडीओपी परासिया जितेन्द्र सिंह जाट के निर्देशन में मामले का खुलासा हुआ। मृतक विक्की गक्तेल (34) निवासी भमोदी चौकी बड़कुही का अपनी पत्नी नंदनी रावतेल से आए दिन विवाद होता था। पत्नी अपने मायके भमोदी कोलपुरा मोहल्ला में रह रही थी। 6 अगस्त की रात विक्की शराब के नशे में पत्नी को लेने पहुंचा। पत्नी के मना करने और तलाक देने की बात कहने पर भाइयों अंकित व आशीष रावतेल ने लोहे की रॉड से हमला कर दिया और घायल विक्की को नाले में फेंक दिया।

गंभीर हालत में परासिया व जिला अस्पताल से रेफर होकर विक्की को नागपुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम में सिर में गंभीर चोट मौत का कारण पाई गई। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त लोहे की रॉड भी जब्त कर ली है।