पत्नी की हत्या कर फरार हुआ आरोपी, माहुलझिर पुलिस ने रीवा से किया गिरफ्तार चरित्र शंका के चलते डंडे से की थी मारपीट, मुंह दबाकर ली जान
छिंदवाड़ा, माहुलझिर। थाना माहुलझिर अंतर्गत ग्राम झिरपा में पत्नी की हत्या कर फरार हुए आरोपी पति को पुलिस ने चंद घंटों में रीवा जिले के गोविंदगढ़ से गिरफ्तार कर लिया। घटना का कारण चरित्र शंका बताया गया है।
7 जुलाई की रात खेत मालिक दिलीप राय ने पुलिस को सूचना दी कि उसके खेत पर रहने वाला मजदूर लच्छीराम भारती (53) अपनी पत्नी विनीता भारती (31) और बेटी के साथ मकान में रहता था। खेत पर पहुंचने पर दरवाजा खुला मिला और विनीता मृत अवस्था में कमरे में पड़ी थी, चेहरे पर चोट के निशान थे। लच्छीराम और उसकी बेटी गायब थे और उसका फोन बंद आ रहा था।
पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की। जांच में सामने आया कि लच्छीराम ने चरित्र शंका के चलते विनीता से विवाद किया और डंडे से मारपीट की। जब विनीता ने शोर मचाया तो आरोपी ने उसका मुंह दबा दिया, जिससे दम घुटने से उसकी मौत हो गई।
पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और एसडीओपी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रविंद्र पवार द्वारा टीम गठित की गई। मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने आरोपी को गोविंदगढ़, जिला रीवा से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया।
आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 61/25, धारा 103(1) बीएनएस (पूर्व में 302 भादवि) के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया।
🔹 मृतिका: विनीता भारती, उम्र 31 वर्ष, निवासी ग्राम झिरपा
🔹 आरोपी: लच्छीराम भारती, उम्र 53 वर्ष, निवासी 50 क्वार्टर, झिरपा
🔹 टीम में योगदान: थाना प्रभारी रविंद्र पवार और स्टाफ की अहम भूमिका रही।पुलिस अधीक्षक ने टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।