पचमढ़ी में भाजपा प्रशिक्षण शिविर के दौरान सांसद बंटी विवेक साहू ने किया पौधरोपण

पचमढ़ी। भारतीय जनता पार्टी द्वारा पचमढ़ी में 14 जून से मध्यप्रदेश के सांसदों और विधायकों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर का शुभारंभ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा किया गया।

शिविर के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “एक पेड़ मां के नाम” अभियान को आगे बढ़ाते हुए छिंदवाड़ा सांसद बंटी विवेक साहू ने छावनी परिषद पचमढ़ी स्थित अटल वाटिका में पौधरोपण किया।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री एल. मुरूगन, राज्यसभा सांसद माया नारोलिया, अमरवाड़ा विधायक कमलेश प्रताप शाह सहित अन्य वरिष्ठ भाजपा नेता भी मौजूद रहे। पौधरोपण के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण और मातृ सम्मान का संदेश दिया गया।