पंडित प्रदीप मिश्रा जी की दूसरे दिन की कथा में 16सोमवार व पशुपतिनाथ की महिमा बताई
छिंदवाड़ा में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के दूसरे दिन पूर्व सीएम कमलनाथ ने एक बार फिर से कथा शुरू होने से पहले अपना उद्बोधन दिया, उन्होंने पंडित प्रदीप मिश्रा को धन्यवाद देते हुए कहा कि मैं आपको कहा था कि भारत की शक्ति आध्यात्मिक शक्ति है आपसे निवेदन किया था आपका हम धन्यवाद करते हैं कि आप छिंदवाड़ा बारिश लेकर आए जिससे किसानों के चेहरे की निराशा आशा में बदल गई।
छिंदवाड़ा के सिमरिया में
चल रही पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा का आज दूसरा दिन है,जिसको लेकर कथा पंडाल में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। यहां बारिश भी हो रही है, बावजूद इसके कथा सुनने के लिए भक्तों की भीड़ देखी जा रही है।
पंडित प्रदीप मिश्रा के द्वारा छिंदवाड़ा के सिमरिया हनुमान मंदिर में शिवपुराण कथा में 16 सोमवार व्रत कथा कहीं जा रही है। इस दौरान उन्होंने 16 सोमवार का व्रत करने वाले को जिस कामना से व्रत करते है उसका फल प्राप्त होता है। इस दौरान भगवान शिव की भक्ति की कथा का भी वर्णन किया वही पशुपतिनाथ व्रत महिमा बताई। कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालू भक्त मौजूद रहे।
कथा समापन के दौरान सांसद नकुलनाथ में भगवान शिव जी की आरती उतारी इसके बाद दूसरे दिन की कथा विराम हुई।
कथा सुनने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है, ऐसे में प्रशासनिक स्तर में विशेष व्यवस्था की गई है।छिंदवाड़ा से सिमरिया तक पुलिस प्रशासन व्यवस्था व्यवस्थित दिख रही है।
