पंचमुखी उत्थान सेवा समिति की नई कार्यकारिणी घोषित, मंदिर व्यवस्था से लेकर भंडारे तक बने अलग-अलग प्रभारी

छिंदवाड़ा। पंचमुखी उत्थान सेवा समिति की नई कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया। समिति के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार साहू एवं मीडिया प्रभारी मुकुल रिन्दे ने बताया कि समिति में धार्मिक, सामाजिक व प्रबंधकीय जिम्मेदारियों को बांटते हुए विभिन्न दायित्व तय किए गए हैं।

प्रबंध कार्यकारिणी में अमित सक्सेना (जिला पंचायत उपाध्यक्ष), नवल किशोर चौधरी, शिवहरे, राम मोहन साहू, संत कुमार विश्वकर्मा, आर.एस. ठाकरे, सुशील पांडे (अल्लू भैया), विवेक राय (बंटी), योगेश बेल, रोहित पोपली, संतोष कुमार साहू सहित 19 सदस्य शामिल हैं।

पूजन व्यवस्था के लिए पंडित श्रवण शर्मा, पंडित नारायण शर्मा, पंडित अर्पित शुक्ला, रतन डेहरिया, महेंद्र चौरसिया सहित 15 पुजारियों की टीम बनाई गई है।
आरती व्यवस्था में यश राय, हर्ष पवार, यश मालवीय, अक्षय पांडे, शिवम सोनी को जिम्मेदारी सौंपी गई।
भंडारे की व्यवस्था साहू, साजन और कमल (टेंट हाउस) को सौंपी गई है।

समिति के नवमनोनीत पदाधिकारी इस प्रकार हैं —
अध्यक्ष: नरेंद्र कुमार साहू
उपाध्यक्ष: राम कुमार सोनी, शिवलाल गढ़वाल, संकेत, दुर्गेश वर्मा
सचिव: अमित राय
सह सचिव: सुजीत नामदेव, दिनेश सूर्यवंशी, विशाल राय (निक्की), अक्षय सोनी, राम सिंह
कोषाध्यक्ष: पी.एल. साहू
सह कोषाध्यक्ष: बंदे, वीरेंद्र विश्वकर्मा, पंकज ताम्रकार, इमरत चक्रवर्ती
महामंत्री: राजेश साहू, धनंजय (गोल्डी) पारदी
मीडिया प्रभारी: आर.एस. वर्मा, जितेंद्र श्रीवास (अलबेला), आशीष ठाकुर, मुकुल
प्रचार मंत्री: मिश्रा, अंकित बघेल, छोटू मोटू, हिमांशु श्रीवास

अध्यक्ष ने बताया कि भविष्य में कार्यकारिणी का विस्तार सभी सदस्यों की सहमति से किया जाएगा। साथ ही समिति का विधिवत पंजीयन कार्य सोमवार से प्रारंभ होगा। सभी नवचयनित सदस्यों को शुभकामनाएं दी गईं।