पंचक में गणपति प्रतिमा के विसर्जन का हवन कर सकते है कि नही जानिए..

पंचक में गणपति प्रतिमा के विसर्जन का हवन कर सकते है कि नही जानिए..

गणेश जी के पर्व के हर वर्ष हर किसी के मन में पंचक को लेकर भ्रान्ति रहती है की पूजन किया जाये या नहीं विसर्जन किया जाये या नहीं इन सब भ्रान्ति के हल के लिए हम परम पूज्य पंडित विवेक पांडेय जी के पास इन योगों की जानकारी ली इस पर शास्त्री जी ने बताया की

पंचक के समय वर्जित कार्यो के बारे में विस्तार से प. विवेक पांडेय बताते है की “आम जन समुदाय में यह भ्रान्ति है की पंचक में कोई भी शुभ काम नहीं होता है जबकि पंचक में केवल पांच कार्य जो वर्जित होते है मृतक शरीर के दाह संस्कार,खटिया बुनना,चरखा चलाना,छत का निर्माण या स्लेप डालना,ईंधन की लकड़ी खरीदना या गैस खरीदना बाकि सब काम पंचक में किए जा सकते है गरुण पुराण, प्रेत मंजरी एव  धर्मसिंधु पुराण में यह वर्णित है”- प .विवेक पांडेय

वनगांव जिला छिन्दवाड़ा