न्यू ईयर के चलते छिंदवाड़ा पुलिस ने सघन जांच अभियान चलाया

न्यू ईयर के चलते छिंदवाड़ा पुलिस ने सघन जांच अभियान चलाया

ख़बर छिन्दवाड़ा :एसपी अजय पांडे के निर्देश पर 31 दिसंबर से ही नये वर्ष के मद्देनजर सुरक्षा को देखते हुए  करने हेतु पुरे जिले सहित शहर की लॉज, ढाबा, होटल एवं सार्वजनिक स्थलों एव धर्मशाला पर सघन जांच अभियान चलाया गया।

इस अभियान के तहत पुरे जिले में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी गई जिससे किसी भी प्रकार आने वाले समय पूर्व ऐसी गतिविधि पर नकेल कस दी जाये जिसके तहत होटल व लॉज में ठहरने वालों के पहचान पत्रों की जांच, ढाबों पर वाहनों की जांच, और बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा चेकिंग की गई।

संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ और दस्तावेज सत्यापन किया गया। और पुलिस ने नागरिकों से सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस विभाग को देने की अपील की है जिससे पुरे जिले की शांति व्यवस्था बनी रहे।