नेपाल में 7.1 की तीव्रता का आया भूकंप अभी तक 53 लोगों की मौत
नेपाल में 7.1 की तीव्रता का आया भूकंप अभी तक 53 लोगों की मौत
नेपाल और तिब्बत की सीमा के पास भयंकर जलजला के कारण आज धरती कांप उठी भूकंप की तीव्रता 7.1 मापी गई। जिससे नेपाल सहित बांग्लादेश और भूटान के सहित भारत के पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी, बिहार, उत्तर प्रदेश समेत कई अन्य जगहों पर महसूस किए गए इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसके अलावा सिक्किम समेत पूर्वोत्तर के अन्य राज्यों, बिहार और पश्चिम बंगाल समेत उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों में मंगलवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। जिससे दहशत का माहौल बन गया। इस भूकंप की तीव्रता 7.1 मापी गई है। इस भूकंप में 53लोगों की मौत हो गई है, जबकि 38 लोग घायल हो गए हैं। ये आंकड़ा बढ़ने की भी आशंका जताई जा रही है। राहत और बचाव कार्य जारी है, लेकिन ठंड और क्षतिग्रस्त सड़कों के कारण बचाव दल को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।