निवाड़ी और मैहर में भीषण अग्निकांड: मोबाइल दुकान राख, पटाखा बाजार में लाखों का नुकसान

दिवाली से ठीक पहले मध्य प्रदेश के दो अलग-अलग जिलों, निवाड़ी और मैहर, से आग लगने की बड़ी खबरें सामने आई हैं। इन घटनाओं में एक मोबाइल की दुकान और एक पटाखा बाजार बुरी तरह से प्रभावित हुआ है।

1. निवाड़ी: पृथ्वीपुर में मोबाइल की दुकान जलकर खाक

मध्यप्रदेश के निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर कस्बे में रविवार सुबह एक मोबाइल की दुकान में भीषण आग लग गई। यह अग्निकांड सुबह-सुबह हुआ, जिससे दुकान में रखे मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामग्री जलकर पूरी तरह से राख हो गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। हालांकि, दुकान में आग लगने का वास्तविक कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है और पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

वहीं मैहर के अमरपाटन में रॉकेट की चिंगारी से पटाखा बाजार में लगी आग

मैहर (सतना): दिवाली के लिए लगाए गए पटाखा बाजार में एक बड़ी दुर्घटना सामने आई है। मैहर जिले के अमरपाटन स्थित लंका मैदान में एक पटाखा दुकान पर रॉकेट चलाने (टेस्टिंग) के दौरान निकली चिंगारी से भीषण आग भड़क उठी।

आग इतनी तेज़ी से फैली कि देखते ही देखते दो दुकानें पूरी तरह से जलकर खाक हो गईं, जबकि आसपास की लगभग 5 से 6 दुकानें भी इसकी चपेट में आ गईं। इस हादसे में लाखों रुपए के पटाखे बिकने से पहले ही जलकर राख हो गए। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। बताया जा रहा है कि पटाखा टेस्टिंग के दौरान सुरक्षा मानकों की घोर अनदेखी की गई, जिस पर अब प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है।

विशेष अपील: प्रशासन ने दिवाली पर सभी से पटाखों के इस्तेमाल के दौरान अत्यधिक सावधानी बरतने की अपील की है ताकि ऐसे हादसों को रोका जा सके।