निर्माणाधीन कुआं धंसा 30 फीट गहराई में फंसे 3 मजदूर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
निर्माणाधीन कुआं धंसा 30 फीट गहराई में फंसे 3 मजदूर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
ख़बर छिन्दवाड़ा :छिंदवाड़ा के खुनाझिर खुर्द में निर्माणाधीन कुआं धंस गया। इससे मलबे में मां-बेटे समेत 6 लोग दब गए। तीन तो किसी तरह बाहर निकल गए। बाकी अंदर फंस गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीईआरएफ की टीम पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
पुलिस ने बताया कि मजदूर 30 फीट की गहराई में फंसे हैं। एक मजदूर का कमर तक का हिस्सा दिखाई दे इनका सर मलबे के ऊपर साइड में है जिससे वह मदद की पुकार कर रहे है। दूसरे का सिर और महिला सबसे नीचे पत्थरों के बीच फंसी हुई है। रेस्क्यू टीम उन्हें सुरक्षित निकालने की कोशिश में जुटी हुई है।
कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने बताया की खुनाझिर खुर्द में एक किसान का कुआं था जिससे गहरीकरण का कार्य चल रहा था जिसमें कुआं ऊपर से धंस गया जिसमें तीन मजदूर दब गए है पर वह सुरक्षित है तीनों मजदूरों के चेहरे मलबे के ऊपर है जिन्हें धीरे धीरे मलमा हटाने का कार्य जारी है जिससे उन्हें सुरक्षित निकला जा सके और उन्हें कोई नुकसान ना हो सके इसमें एक राशिद ,बशीद और एक शहज़ादी नामक महिला है यह सीहोर जिले से आये हुए थे जो इस कुँए को गहरीकरण का काम कर रहे थे तभी यह घटना घाट गई जल्द ही इस सभी को सकुशल बहार निकाल लिया जायेगा इसके लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है ।