निजी स्कूल के टीचर ने मासूम छात्रा को बेरहमी से पीटा,मामला दर्ज

निजी स्कूल के टीचर ने मासूम छात्रा को बेरहमी से पीटा,मामला दर्ज

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में एक प्राइवेट स्कूल में मासूम बच्ची से पिटाई का मामला सामने आया है।

पेट दर्द के चलते बच्ची के कराटे क्लास में जाने से मना करने पर मैडम ने रस्सी से बांधकर बच्ची की बेरहमी से पिटाई कर दी। बच्ची के हाथ में फ्रैक्चर और शरीर पर चोट के निशान हैं। बच्ची को छिंदवाड़ा जिला अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में भर्ती कराया गया है। इसके उपरांत

पीड़ित के माता-पिता ने इस मामले की शिकायत लेकर पुलिस थाने में की है।

कुंडीपुरा थाना प्रभारी मनोज बघेल के मुताबिक बच्ची तर्बियत (टी) वर्ल्ड मल्टी लैंग्वेज स्कूल में पढ़ती है। बच्ची के पिता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि स्कूल में कराटे प्रैक्टिस न करने के चलते कराटे टीचर पलक यादव और स्कूल संचालिका आयशा लोधी ने बच्ची को इस कदर पीटा कि उसका हाथ फ्रैक्चर हो गया। पिता ने पंखे से लटका कर रस्सी से बांधकर मारपीट का आरोप भी लगाया है। शिकायत पर पुलिस ने तत्काल स्कूल की डायरेक्टर आयशा लोधी और कराटे टीचर पलक यादव के खिलाफ बीएनएस की धारा 296, 115-2, 352-2, 3, 5 के तहत केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी अभी नहीं हुई है। हालांकि स्कूल प्रबंधन से इस विषय पर जानकारी लिए तो स्कूल प्रबंधन का कहना है कि बच्ची ने ही खुद को चोट पहुंचाई है। संचालिका आयशा लोधी ने बताया कि बच्ची का शुरू से ही कराटे सीखने का मन नहीं था। अभिभावक को बोला भी गया उस दिन भी पेरेंट्स बच्ची को स्कूल में छोड़कर कर चले गए। बच्ची ने उस दिन भी कराटे के लिए मना किया। संचालिका आयशा लोधी इस घटना क्रम में स्पष्ट रूप से कहा की बच्ची ने खुद को ही अपने हाथों से चोट पहुंचाने की कोशिश की है संचालिका ने दावा किया कि बच्ची का कहना था कि मेरे हाथ-पैर तोड़ो लेकिन मैं कराटे नहीं सीखूंगी। इसके बाद उसने खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। उसके बाद पेरेंट्स को बुलाया गया। पेरेंट्स बच्ची को यहां से अच्छे से लेकर गए। बच्ची की सिर्फ आंख पर चोट के निशान थे। अगर ऐसा कुछ होता तो पेरेंट्स अपनी छोटी बच्ची को दूसरे दिन स्कूल नहीं भेजते। बच्ची के कहीं बांधने के भी निशान नहीं है।