निगम ने फुटपाथ पर अवैध अतिक्रमण हटाए 40 अवैध दुकानो पर हुई कार्यवाही

निगम ने फुटपाथ पर अवैध अतिक्रमण हटाए 40 अवैध दुकानो पर हुई कार्यवाही

ख़बर छिन्दवाड़ा: आज प्रशासन और निगम की टीम ने आदिवासी संग्रहालय के फुटपाथ में बनी अवैध 40 दुकानों का अवैध अतिक्रमण हटाया गया।                          

आज जिला कलक्टर शीलेंद्र सिंह के निर्देश पर प्रशासन और निगम की टीम ने पुलिस की मौजूदगी में  संग्रहालय के पास की 40 अवैध पक्की दुकानों का अतिक्रमण हटाया गया। निगम कमिश्नर सीपी राय ने बताया कि यातायात को सुलभ बनाने निगम क्षेत्र के फूटपाथ का अवैध अतिक्रमण हटाया जायेगा। आज की इस कार्यवाही में छिंदवाड़ा एसडीएम सुधीर जैन,निगम कमिश्नर सीपी राय और सीएसपी राणा टीम के साथ मौजूद रहे।