निगम की एमआईसी बैठक में 298.33 करोड़ का बजट पारित: पेयजल के लिए चुकाना होगा₹260 प्रतिमाह

छिंदवाड़ा नगर निगम का 298.33 करोड़ का बजट पारित, विकास कार्यों को मिलेगी रफ्तार

 

छिंदवाड़ा। नगर निगम छिंदवाड़ा की मेयर इन काउंसिल (एमआईसी) की बैठक मंगलवार को महापौर विक्रम आहाके की अध्यक्षता में आयोजित हुई, जिसमें वर्ष 2025-26 के लिए 298.33 करोड़ रुपये का बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया। इस बैठक में शहर के विकास से जुड़े कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई।

 

विकास कार्यों के लिए लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

 

चौक और सड़कों का नामकरण:

 

वार्ड क्रमांक 15 में एक चौक का नाम संत श्री जलाराम चौक रखा गया।फव्वारा चौक से गोलगंज मार्ग का नाम आचार्य विद्यासागर महाराज मार्ग करने का प्रस्ताव पारित हुआ।डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा की स्थापना: श्रीवास्तव कॉलोनी स्थित पार्क में अंबेडकर जी की प्रतिमा लगाने को स्वीकृति दी गई।

शॉपिंग कॉम्प्लेक्स एवं दुकानों की बिक्री में संशोधन:

निगम के विभिन्न कॉम्प्लेक्स और दुकानों के आरक्षित वर्ग के आवेदन न मिलने पर उन्हें अनारक्षित श्रेणी में बदलने की मंजूरी दी गई।प्रताप शाला और माल धक्का कॉम्प्लेक्स में दुकानों की कीमतों में कमी करने पर सहमति बनी।

संपत्ति कर और जल उपभोक्ता शुल्क में बदलाव:

वर्ष 2015-16 की संपत्ति कर दरों में 10% की वृद्धि की गई।नगर निगम को प्रति नल कनेक्शन जल आपूर्ति में ₹450 का खर्च आता है, जिसे देखते हुए जल उपभोक्ता शुल्कघरेलू उपयोग के लिए ₹260 प्रति माह।व्यवसायिक उपयोग के लिए ₹780 प्रति माह निर्धारित किया गया।

नगर सौंदर्यीकरण और मूर्ति विसर्जन व्यवस्था: कुलबहरा नदी के दाहिने किनारे पर सौंदर्यीकरण और मूर्ति विसर्जन स्थल बनाने की योजना को मंजूरी दी गई।

 

“एक देश, एक चुनाव” का समर्थन: बैठक में सर्वसम्मति से “एक देश, एक चुनाव” के समर्थन में प्रस्ताव पारित किया गया।

 

 

शहर के विकास को मिलेगी नई दिशा

महापौर विक्रम आहाके ने कहा कि यह बजट शहर के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। बैठक में नगर निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय, उपायुक्त कमलेश निरगुड़कर, कार्यपालन यंत्री ईश्वर सिंह चंदेली सहित अन्य अधिकारी, सभापति और निगम कर्मचारी उपस्थित रहे।