निःशुल्क बाल हृदय शिविर का हुआ समापन 37 बच्चें का नारायण हेल्थ मुंबई उपचार होगा
निःशुल्क बाल हृदय शिविर का हुआ समापन 37 बच्चें का नारायण हेल्थ मुंबई उपचार होगा
ख़बर छिन्दवाड़ा : आज जिला अस्पताल में बाल हृदय शिविर आयोजित किया गया था जिसमे 134 बच्चें का परीक्षण किया गया इन बच्चें में 37 बच्चें जो ज्यादा क्रिटिकल थे उन्हें मुंबई के नारायण हेल्थ मुंबई में निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। इस शिविर आयोजन की पहल सांसद विवेक बंटी साहू ने की थी जिसके तहत आज बाल हृदय शिविर जिसके अंतर्गत इस शिविर में जिले सहित सिवनी, बालाघाट, मंडला के कुल 134 मरीज चिह्नित किए गए। इस शिविर में मुंबई और जबलपुर के बाल हृदय विशेषज्ञों ने 0 से 18 वर्ष तक मरीजों का परीक्षण किया जिसमें 134 मरीज का परीक्षण किया गया और 37 बच्चें जो क्रिटिकल थे उन्हें उपचार के लिए नारायण हेल्थ मुंबई भेजा जायेगा इस सम्बन्ध में नारायण हेल्थ मुंबई के डी. देशमुख ने बताया कि शिविर 134 बच्चों का परीक्षण किया गया और 37 क्रिटिकल बच्चों का मुंबई के नारायण हेल्थ मुंबई में निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा।
इस बाल हदय शिविर में रोटरी क्लब, शासन की राष्ट्रीय
बाल सुरक्षा योजना के अंतर्गत नारायण हेल्थ मुंबई
और बड़ेरिया मेट्रो प्राइम मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल,
जबलपुर में निशुल्क उपचार होगा।
नारायण हेल्थ मुंबई की बाल हृदय विशेषज्ञ डॉक्टर प्रिया प्रधान ने इस सम्बन्ध में मरीजों के परिजनों से अपील की है वह बच्चों में वजन नहीं बढ़ना होंठ और नाखून नीले होने जैसे लक्षण दिखाई देने पर चिकित्सक से परीक्षण ज़रूर कराएं।