नाबालिग को बेचने वाले गिरफ्तार: दमोह में हुई थी ₹ 80हजार की सौदे बाजी:नाबालिग सकुशल बरामद

देहात थाना पुलिस ने मानव तस्करी के एक सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए नाबालिग लड़की को बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने रितेश यादव और उसकी पत्नी निधि यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपियों ने सागर की एक महिला दलाल की मदद से नाबालिग को बरमान क्षेत्र में दमोह निवासी कमलेश लोधी को 80 हजार रुपये में बेच दिया था।

प्रकरण की शुरुआत 15 जुलाई को हुई, जब गुरैया निवासी सरला यादव ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी बेटी को पड़ोस के रितेश यादव और उसकी पत्नी खाना बनाने के बहाने 5 जुलाई को अपने साथ ले गए थे और वापस नहीं लाए।

एसपी अजय पांडे, एएसपी आयुष गुप्ता एवं सीएसपी अजय राणा के मार्गदर्शन में टीआई जीएस राजपूत ने विशेष टीम गठित की। सायबर सेल और मुखबिरों की मदद से पुलिस ने दमोह जिले के नीमखेड़ा गांव से नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया और परिजनों के सुपुर्द किया।

पुलिस टीम में रही अहम भूमिका:
टीआई जीएस राजपूत, उनि वर्षा सिंह, सउनि. संदीप सिंह राजपूत, प्र.आर. मंगलसिंह, नितिन, आदित्य, सौरभ बघेल, महेश, रानू, प्रमीला सहित थाना देहात की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए अन्य संलिप्त व्यक्तियों की भी जांच कर रही है।