नाबालिका से दुष्कर्म के दोनों आरोपी 48 घंटे में गिरफ्तार,

छिंदवाड़ा। जिले के नवेगांव थाना क्षेत्र में नाबालिका से दुष्कर्म के गंभीर मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 48 घंटे के भीतर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के अनुसार, 15 जून 2025 को नाबालिक पीड़िता अपने माता-पिता के साथ थाना पहुंची और रिपोर्ट दर्ज कराई। पीड़िता ने बताया कि अक्टूबर 2024 में आरोपी उमेश यदुवंशी ने उसके घर के पीछे खेत में बलात्कार किया था। इसके बाद जनवरी 2025 में आरोपी टिट्टू उर्फ पंचूम वाड़िवा ने भी रात्रि में उसके साथ दुष्कर्म किया। मार्च 2025 में दोनों आरोपियों ने फिर से पीड़िता के साथ गलत हरकतें कीं। इस घिनौने कृत्य के चलते पीड़िता गर्भवती हो गई, जिसकी जानकारी उसने 15 जून को अपने परिजनों को दी।

रिपोर्ट दर्ज होते ही थाना प्रभारी ने महिला पुलिस अधिकारी के माध्यम से त्वरित कार्रवाई की और आरोपियों के खिलाफ बलात्कार, पॉक्सो एक्ट तथा एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अजय पांडे के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आयुष गुप्ता एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) जुन्नारदेव प्रियंका पांडे के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक महेन्द्र शाक्य सहित थाना स्टाफ शामिल रहा।

टीम द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी टिट्टू उर्फ पंचूम को इंदौर के तीन इमली चौराहे से तथा आरोपी उमेश यदुवंशी को ग्राम निमोटी से गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

गिरफ्तार आरोपी —

1. उमेश पिता मंगिरया यदुवंशी, उम्र 20 वर्ष, निवासी ग्राम निमोटी, थाना नवेगांव, जिला छिंदवाड़ा।

2. टिट्टू उर्फ पंचूम वाड़िवा, उम्र 21 वर्ष, निवासी ग्राम सुनारखापा, थाना बैतूल बाजार, जिला बैतूल।

पुलिस टीम में शामिल —
अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) जुन्नारदेव प्रियंका पांडे, थाना प्रभारी उपनिरीक्षक महेन्द्र शाक्य, सउनि. लखनलाल सरयाम, प्र. आर. 704 सीताराम नरें, प्र. आर. 169 जयप्रकाश सैयाम, आर. 1087 सोनू, आर. 900 रुमन सिंह, आर. 679 श्यामलाल, आर. 1089 रामकिशोर, आर. 382 अरूण, आर. 1092 रूपेश।