नागपंचमी पर खुलेगा उज्जैन का नागचंद्रेश्वर मंदिर, साल में सिर्फ एक दिन मिलता है दर्शन का अवसर
उज्जैन। महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग परिसर स्थित प्राचीन नागचंद्रेश्वर मंदिर के पट इस बार नागपंचमी के पर्व पर 24 घंटे के लिए खोले जाएंगे। खास बात यह है कि इस मंदिर के दर्शन का अवसर श्रद्धालुओं को पूरे वर्ष में सिर्फ इसी एक दिन मिलता है।
हर साल नागपंचमी पर खुलने वाले पट को देखने और पूजन करने देशभर से भक्त उज्जैन पहुंचते हैं। प्रशासन ने भीड़ को देखते हुए सुरक्षा, कतारबद्ध दर्शन और सुविधाओं के विशेष इंतजाम किए हैं। नागचंद्रेश्वर मंदिर भगवान शिव के विशेष रूप की पूजा के लिए प्रसिद्ध है, जहां शिवलिंग के साथ शेषनाग की आकृति विराजमान है।