नहीं मिल रहा घटी हुई GST का फायदा? अब करें शिकायत
देशभर में जीएसटी की नई दरें लागू होने के बाद फ्रिज, टीवी समेत कई इलेक्ट्रॉनिक सामान सस्ते हो गए हैं। लेकिन कुछ दुकानदार अभी भी पुरानी दरों पर ही सामान बेच रहे हैं। ऐसे मामलों में अब ग्राहक सीधे शिकायत कर सकते हैं।
सरकार ने इसके लिए व्हाट्सएप नंबर 8800001915 जारी किया है, जहां मैसेज भेजकर शिकायत दर्ज की जा सकती है।
इसके अलावा उपभोक्ता 1915 नंबर पर कॉल करके भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
यह पहल ग्राहकों को वास्तविक जीएसटी लाभ दिलाने और दुकानदारों की मनमानी रोकने के लिए की गई है।