नशे की गोली खिलाकर बेहोश कर फोरव्हीलर वाहन चोरी करने वाले गिरोह से पिकअप जप्त

नशे की गोली खिलाकर बेहोश कर फोरव्हीलर वाहन चोरी करने वाले गिरोह से पिकअप जप्त

ख़बर छिन्दवाड़ा: थाना कोतवाली छिन्दवाड़ा पुलिस द्वारा विगत दिनों में एक नशे की गोली खिलाकर बेहोश कर फोरव्हीलर वाहन चोरी करने वाले गिरोह को गिरफ्तार कर आरोपी जुल्फीकार उर्फ जुल्फी सैफी एवं सिराज अहमद से पूछताछ करने पर आरोपीगणो द्वारा जिला छिन्दवाड़ा से अर्टिका कार एवं जिला सागर से सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार जिला कटनी से ग्रे कलर की स्विफ्ट डिजायर कार तथा छिन्दवाड़ा से पिकअप वाहन बुक कराकर नरसिंहपुर ले जाकर ड्रायवर को नशे की गोली खिलाकर पिकअप वाहन चोरी करना बताया था तथा पिकअप वाहन आरोपी धर्मेन्द्र उर्फ लल्लू गुप्ता निवासी बुढ़ार जिला शहडोल को बैचना बताया। पूर्व में आरोपी सिराज अहमद से एक सफेद रंग की डिजायर कार जप्त की गई एवं आरोपी जुल्फीकार उर्फ जुल्फी सैफी से ग्रे कलर की स्विफ्ट डिजायर कार एवं अर्टिका कार जप्त कर तीनों आरोपीगणो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय से आरोपीगणो का चार दिवस का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया पुलिस रिमाण्ड में पूछताछ पर आरोपी धर्मेन्द्र उर्फ लल्लू गुप्ता द्वारा चोरी की खरीदी हुई पिकअप वाहन उसके घर के पीछे बुढ़ार जिला शहडोल मे खाली जगह पर छिपाकर रखना बताया जो पुलिस टीम द्वारा आरोपी की निशादेही पर बुढ़ार जिला शहडोल जाकर दिनांक 25.09.24 को एक सफेद रंग की पिकअप वाहन कीमती 12,00000/- रूपये की आरोपी के कब्जे से जप्त की गई है। आरोपीगणो से अभी भी लगातार बारिकी से पूछताछ की जा रही है एवं अन्य जिलों की पुलिस टीम द्वारा भी छिन्दवाड़ा आकर आरोपियों से पूछताछ कर रही है।