नशा मुक्त भारत अभियान के तहत छिंदवाड़ा में शपथ कार्यक्रम आयोजित
एक्सीलेंस शिक्षा समिति द्वारा पुलिस ग्राउंड में देशभक्ति फिजिकल ग्रुप के सहयोग से नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे और सभी ने नशा मुक्त भारत बनाने की शपथ ली। कार्यक्रम में नशे के दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई तथा युवाओं को नशे से दूर रहने का संकल्प कराया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में पल्लवी ब्यौत्रा, स्वाति शर्मा, विजय इवनाती, आयशा लोधी, अल्का शुक्ला, इस्माइल कुरेशी एवं नूपुर ने सक्रिय भूमिका निभाई।