नवलीन की निशानेबाजी ने जीता दिल, CM साय बोले – “छत्तीसगढ़ की हर प्रतिभा को मिलेगा मंच”
रायपुर। छत्तीसगढ़ की युवा तीरंदाज नवलीन कौर ने राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर राज्य का नाम रोशन किया है। उनके इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर मुख्यमंत्री विश्वनाथ साय ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राज्य सरकार उभरती खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
मुख्यमंत्री साय ने कहा, “नवलीन जैसी बेटियों की उपलब्धि छत्तीसगढ़ की नई ऊर्जा है। हम हर उस खिलाड़ी के साथ हैं जो मेहनत और समर्पण से देश-प्रदेश को गौरवान्वित करता है।”
राष्ट्रीय खेलों में नवलीन कौर की सफलता ने न सिर्फ खेल जगत का ध्यान खींचा है, बल्कि प्रदेश के युवाओं को भी प्रेरित किया है। राज्य सरकार अब इन होनहारों के लिए संसाधन और प्रशिक्षण की दिशा में नए कदम उठा रही है।