नवरात्र और दशहरा में बदलेगी यातायात व्यवस्था: पोलाग्राउंड से फव्वारा तक चौपहिया वाहनो पर प्रतिबंध:पार्किंग और कुछ रूट डायवर्टेड होंगे

नवरात्र पर्व पर पूरा शहर भक्तिमय हो गया है। देर रात तक गरबा पंडालों में भारी भीड़ जुट रही है और मध्यरात्रि तक सार्वजनिक दुर्गा पंडालों में दर्शनार्थियों का तांता लगा हुआ है। इसी को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने दशहरा तक विशेषये ट्रैफिक प्लान लागू किया है।

पुलिस अधीक्षक अजय पांडे के निर्देशन में डीएसपी ट्रैफिक रामेश्वर प्रसाद चौबे और टीआई राकेश तिवारी ने बताया कि आज से तीन दिनों तक शहर में भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। जरूरत पड़ने पर ही इन्हें अनुमति दी जाएगी।

दशहरा कार्यक्रम दिवस पर यातायात व्यवस्था:

सहस्त्रबाहू चौक से शिवाजी चौक तक का मार्ग वीआईपी मार्ग रहेगा।

श्रद्धालुओं के वाहनों की पार्किंग श्रीनाथ स्कूल और चर्च कंपाउंड में की जाएगी।

दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के समय डायवर्जन:

ईएलसी तिराहा से सत्कार तिराहा, एमएलबी स्कूल मार्ग पर वाहनों का रूट बदलेगा।

पोला ग्राउंड और फव्वारा चौक की ओर वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा।

अनगढ़ हनुमान मंदिर चौराहा, जेल तिराहा और राजपाल चौक पर प्रतिमा विसर्जन के दौरान यातायात डायवर्ट होगा।

वाहनों को ईएलसी तिराहा, एमएलबी, सत्कार तिराहा और बरारीपुरा चित्रकूट कॉम्प्लेक्स की ओर मोड़ा जाएगा।

इस विशेष व्यवस्था का मकसद दशहरा और नवरात्र पर्व के दौरान भीड़ और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।