नवरात्रि में कुट्टू के आटे की पूड़ी खाने से 200 लोग बीमार
नवरात्रि में कुट्टू के आटे की पूड़ी खाने से 200 लोग बीमार
उत्तर प्रदेश कल से नवरात्रि प्रारम्भ हुई है आप जानते ही की नवरात्रि में व्रत का महत्व होता है जिससे अपनी श्रद्धा अनुसार लोग व्रत करते है जिसमें लोग फलहारी चीजे को खाते है उस ही प्रकार कुट्टू का आटा भी फलहारी होता है जिससे उपवास में खाया जा सकता है।पर इसके खाने से उत्तर प्रदेश के बिजनौर में नवरात्र के पहले दिन व्रत में कुट्टू के आटे से बनी पूड़ी खाने से 200 से अधिक लोग बीमार हो गए। उन्हें स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी ने अस्पताल पहुंचकर मरीजों का हाल जाना और बेहतर उपचार के निर्देश दिए। वही इस आटे के जॉच के आदेश भी दिए गए है मामले की जांच की जा रही है और दोषी दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
घटना बिजनौर के चाँदपुर क्षेत्र के गाँव स्याऊ की है उपवास के दौरान लोगों ने कुट्टू के आटे की पूड़ी खाईं।पूड़ी खाने के बाद कुछ लोगों के पेट में दर्द तो कुछ को उल्टी होने लगी। यह देख परिजन घबरा गए और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले गए।