नवरात्रि पर्व में बस स्टैण्ड में देर रात्रि तक फलाहारी भण्डारे का हो रहा है वितरण
नवरात्रि पर्व में बस स्टैण्ड में देर रात्रि तक फलाहारी भण्डारे का हो रहा है वितरण
विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल नवरात्रि पर्व के तहत कर रहा है विशाल फलाहारी भंडारे का आयोजन
छिंदवाडा शहर के मेजर अमित ठेंगे चौक पर विश्व हिंदू परिषद ओर बजरंग दल प्रति दिन 5 क्विंटल फलाहारी भण्डारे का वितरण कर रहा है । विश्व हिंदू परिषद के अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद ,बजरंग दल और दुर्गा वाहिनी की पूरी टीम भंडारा वितरण में जुटी है । उंन्होने बताया कि पिछले 7 दिनों से मेजर अमित ठेंगे चौक पर भंडारे का आयोजन किया जा रहा है । शाम को श्री माता जी और भगवान श्री राम की पूजन के बाद भण्डारे का वितरण किया जाता है जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु भंडारे प्रसाद ग्रहण करने पहुँच रहे है । वही बुधवार को विश्व हिंदू परिषद ओर बजरंग दल ने छिंदवाडा प्रेस क्लब के अध्यक्ष और सदस्यों का भगवा अंगवस्त्र से सम्मान किया जिसमें प्रेस क्लब अध्यक्ष सचिन पांडे, उपाध्यक्ष नीरज सिंह चौहान, शक्ति दुबे, कोषाध्यक्ष पवन शर्मा, सह सचिव आफाक हुसैन, अनुरूप तोमर, अंशुल जैन सहित प्रेस क्लब के सदस्य मौजूद थे ।