नवजात का शव मिलने से फैली सनसनी पुलिस जांच में जुटी
नवजात का शव मिलने से फैली सनसनी पुलिस जांच में जुटी
मौके पर पहुंची पुलिस कर रही मामले की जांच
ख़बर छिंदवाड़ा :सिंगोड़ी क्षेत्र के भोकड़े ग्राम में शनिवार की शाम एक नवजात शव मिला है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। बताया जा रहा है कि शव तकरीबन पांच माह के आसपास का है।
जानकारी अनुसार शाम को पुलिस को सूचना दी गई कि गांव में समीप एक नवजात का शव पड़ा हुआ है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर लिया है। इस मामले में आसपास जांच की जा रही है कि नवजात का शव किस महिला ने फैंका है। पुलिस ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसका शरीर के कुछ अंग प्रिजर्व करवाए जाएंगे। इससे भविष्य में संदेह होने पर उस महिला और पुरूष का डीएनए करवाया जाएगा। फिलहाल पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम कर शव का अंतिक संस्कार करवाएगी।