नरसिंहपुर जिला अस्पताल में दिल दहला देने वाली वारदात: प्रेमी ने छात्रा का गला रेतकर की हत्या, खुद को भी किया घायल

जिला अस्पताल परिसर में शुक्रवार को दोपहर के समय उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक ने नर्सिंग की पढ़ाई कर रही 18 वर्षीय छात्रा का गला रेतकर हत्या कर दी। मृतका संध्या चौधरी नरसिंहपुर जिले के एक गांव की रहने वाली थी और वह नर्सिंग ट्रेनिंग के सिलसिले में अस्पताल में आई हुई थी।

 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरोपी युवक सीधे अस्पताल परिसर पहुंचा और छात्रा को बहाने से एक कोने में ले जाकर धारदार चाकू से उसका गला रेत दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद उसने खुद पर भी वार कर आत्महत्या की कोशिश की, लेकिन वह घायल अवस्था में पकड़ा गया।

 

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया और चाकू भी बरामद कर लिया गया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह दो साल से छात्रा के साथ प्रेम संबंध में था, लेकिन हाल ही में दोनों के बीच विवाद चल रहा था। आरोपी ने पुलिस के सामने यह भी कहा कि लड़की किसी और से बात करती थी, जिससे वह नाराज था।

घटना के बाद अस्पताल परिसर में भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और परिजनों ने गुस्से में अस्पताल गेट के बाहर चक्का जाम कर दिया। मृतका के पिता, जो सब्जी विक्रेता हैं, ने आरोपी के लिए सख्त सजा की मांग की है।

पुलिस अधीक्षक मृगाखी डेका ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और कोर्ट में जल्द चालान पेश किया जाएगा। अस्पताल परिसर में सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े हो गए हैं, जिसके चलते प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं।

 

यह वारदात न केवल एक छात्रा की दर्दनाक मौत है, बल्कि सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी चिंता पैदा करती है।