नदी में ख़ुद ही विसर्जित हो गई गणेश प्रतिमा
नदी में ख़ुद ही विसर्जित हो गई गणेश प्रतिमा
मध्य प्रदेश के दमोह जिले के हटा में सुनार नदी के नावघाट पर पिछले कई वर्षों से गणेश उत्सव के दौरान विशाल गणेश प्रतिमा स्थापित की जाती है।इस वर्ष भी विशाल गणेश प्रतिमा स्थापित की गई थी पर बप्पा को इस बार कुछ और ही मंज़ूर था हटा और आसपास के इलाकों में बहुत अधिक बारिश होने के कारण विराजमान गणेश प्रतिमा की पूजा अर्चना के केवल चार ही दिन कर पाये और पूरा पंडाल बारिश के चलते सुनार नदी में समा गया यह पर लोग चार दिन ही पूजा अर्चना कर पाये और यह गणेश जी का स्वय ही विसर्जन हो गया।
मध्य प्रदेश के दमोह ज़िले में भारी बारिश के बाद नदी-नाले उफान पर हैं।वहीं ऐसा मामला सामने आया है जिसे लोग चमत्कार या भगवान की इच्छा मान रहे हैं तो वहीं कुछ लोग इसे भगवान की नाराजगी बता रहे हैं।