नगर पालिक निगम में नेता प्रतिपक्ष होगी हंसा अम्बर दाढ़े

नगर पालिक निगम में नेता प्रतिपक्ष होगी हंसा अम्बर दाढ़े
जिला में नगर पालिका निगम में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी हंसा अम्बर दाढ़े को सौपी गई वही जिला कांग्रेस कमेटी में प्रवक्ता के पद पर नदीम अहमद एवं नितिन उपाध्याय मनोनित किये गये। वही विधायक प्रतिनिधि प्रबल सक्सेना होंगे व छिन्दवाड़ा शहर कांग्रेस समन्वयक जाकिर परवेज, बिछुआ ब्लॉक समन्वयक अतरलाल कुमरे व सुन्दरलाल पटेल को छिन्दी ब्लॉक समन्वयक मनोनित किया गया है।
