नगर निगम कर्मियों को सितम्बर माह का लंबित वेतन मिला

नगर निगम कर्मियों को सितम्बर माह का लंबित वेतन मिला

ख़बर छिन्दवाड़ा:निगम कर्मियों मिला वेतन नगर निगम के कर्मचारियों को वेतन ना होने के कारण सोमवार को निगम ने कार्यालय में हगांमा किया था निगम कार्यालय के गेट पर कर्मचारी धारने पर बैठ गए ।

इस ही दौरान निगम अध्यक्ष सोनू मार्गो भी कर्मचारियों के साथ धरना

प्रदर्शन किया।

तक़रीबन दो घंटे तक हंगामा चलने के बाद कमिश्नर चंद्रप्रकाश राय ने सभी कर्मचारियों को भरोसा दिलाया था कि मंगलवार वेतन का भुगतान हो जाएगा इसके बाद कर्मचारी काम पर लौट गये थे इसके उपरांत महापौर विक्रम अहके ने कहा था की दीपाली के पूर्व कर्मचारियों का वेतन भुगतान कर दिया जायगा।

इस उपरांत आज कर्मचारियों का सितम्बर माह का वेतन भुगतान कर दिया गया है

आप को बता दे की विनियमित और स्थाई कर्मचारी अन्य शाखाओं से है जिनको वेतन नहीं मिल पाया था ।

आज निगम ने इसको प्राथमिकता से लेकर सितंबर माह का वेतन कर दिया ।