नक्सलियों से जंग में अपने सात भाइयों को खो देने वाली बहन अब ऐसे मनाती हैं रक्षाबंधन

नक्सलियों से जंग में अपने सात भाइयों को खो देने वाली बहन अब ऐसे मनाती हैं रक्षाबंधन

तीन भाइयों की एकलौती बहन संकुरी ने बताया कि नक्सली घटनाओं में परिवार के 7 लोगों को खो दिया।शहीद जवानों में चार चचेरे भाई थे उन्होंने बताया कि आज से 15 साल पहले सातों भाइयों को रक्षाबंधन में एक साथ राखी बांधी करती थी।पर इससे पूर्व सुकमा क्षेत्र में नक्सली गतिविधि ज़्यादा थी आये दिन नक्सलियों से मुठभेड़ होती रहती थी इस ही मुठभेड़ में संकरी ने अपने सात भाईयों को खो दिया था ।अब हर साल रक्षाबंधन के दिन संकुरी अपने शहीद 7 भाइयों की प्रतिमाओं पर नम आंखों से राखी बांधती है।

प्रशासन की जानकारी के मुताबिक एर्राबोर में 10 शहीद जवानों की प्रतिमाएं बनाई गई हैं।उन्होंने नक्सलियों के साथ लड़ाई में प्राणों की न्योछार कर दिए।यह हर साल रक्षाबंधन पर पुलिस भाइयों की प्रतिमाओं पर बहन राखी बांधने यह पहुंचती है।बहन 15 अगस्त और 26 जनवरी के मौके पर भी शहीद भाइयों को याद करना नहीं भूलती है।और इस मौके पर भी संकुरी अपने शहीद भाईयों से मिलने यहाँ पहुँचती है।