नकुलनाथ की पहल से युवाओं को मिला ₹5लाख पैकेज की जॉब

आर्थिक कठिनाइयों और सामाजिक चुनौतियों के बीच भविष्य की उम्मीद संजोए युवाओं को जब रोजगार मिला तो उनके साथ-साथ परिजनों की आंखों में भी खुशी के आंसू छलक आए। यह सब संभव हो पाया पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और पूर्व सांसद नकुलनाथ की उस मानवीय पहल के कारण, जिसके अंतर्गत छिंदवाड़ा जिले के जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को इंदौर के रेनेसॉ यूनिवर्सिटी में नि:शुल्क उच्च शिक्षा प्रदान की गई।

कमलनाथ और नकुलनाथ के प्रयासों से चयनित युवाओं को शिक्षा के साथ-साथ करियर मार्गदर्शन भी दिया गया। परिणामस्वरूप जिले के प्रणय मजूमदार, त्रिवेन्द्र नारेकर, निहाल गुलेरिया, रोहित गिडवानी, सर्वेश उइके, मिथिल कुमार राउत, मोहम्मद एजाज मंसूरी और पराग रघुवंशी जैसे छात्र-छात्राओं का चयन राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों में हुआ, जहां उन्हें 3 से 7 लाख रुपये के वार्षिक पैकेज पर नौकरी मिली।

चयन पत्र सौंपते हुए नकुलनाथ ने युवाओं को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह पहल आने वाले समय में और अधिक युवाओं को लाभान्वित करेगी। इस अवसर पर सोनी कंप्यूटर एजुकेशन की डायरेक्टर कीर्ति सोनी, मनोज सोनी और आदित्य सेठिया भी मौजूद रहे।

अभिभावकों की भावुक प्रतिक्रिया:
चयन पत्र मिलने के बाद अभिभावकों ने बताया कि वे बड़े और महंगे कॉलेजों में अपने बच्चों को पढ़ाने की कल्पना भी नहीं कर सकते थे। नेताद्वय के प्रयासों ने उनके बच्चों का जीवन बदल दिया है और यह एहसान वे कभी नहीं भूल पाएंगे।