नकाबपोशों ने आधी रात को दुकान का ताला तोड़ हजारों का माल उड़ाया:पुलिस गश्त पर सवाल
छिंदवाड़ा। बुधवारी बाजार क्षेत्र में रविवार रात एक दुकान में चोरी की वारदात सामने आई है। आधी रात करीब 2:01 बजे एक युवक कैप पहने हुए आया और रॉड की मदद से दुकान का ताला तोड़कर भीतर घुस गया। कुछ ही सेकंड में वह गल्ले से 35 हजार रुपए नकद, म्यूजिक सिस्टम और अन्य सामान लेकर फरार हो गया।
वारदात का वीडियो सोमवार सुबह सामने आया, जिसमें आरोपी साफ तौर पर चोरी करते हुए नजर आ रहा है। यह क्षेत्र में बीते तीन माह में दूसरी बड़ी चोरी की घटना है। इससे पूर्व पूर्वी बुधवारी बाजार में हुई चोरी का भी अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।
पीड़ित व्यापारी अमित उर्फ टिंकू कश्यप, निवासी परासिया रोड एसएएफ कैंपस के सामने, ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उनकी ‘सुहाग स्टोर्स’ नामक जनरल स्टोर्स है, जिसे रविवार रात बंद कर वे घर लौटे थे। सोमवार सुबह जब वे दुकान पहुंचे तो ताला टूटा हुआ मिला और गल्ला खाली था।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें आरोपी युवक स्पष्ट रूप से चोरी करते नजर आया। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों से व्यापारियों में दहशत का माहौल है और पुलिस पर सवाल भी खड़े हो रहे हैं।