नए साल में फ्री राशन वाले कई कार्ड रद्द होंगे जानें क्यों ?

नए साल में फ्री राशन वाले कई कार्ड रद्द होंगे जानें क्यों ?

सरकार ने कई माध्यमों से उनकी पहचान कर ली,

1 जनवरी 2025 से ऐसे सारे राशन कार्ड रद्द होंगे!

दिल्ली:आने वाला नया साल कुछ लोगों को नया झटका भी देगा। सरकार फर्जीवाड़ा करने वालों के खिलाफ एक्शन मोड़ में आ गई। अब ऐसे लोगों सुविधाओं को हमेशा के लिए  बंद करने का फैसला किया है। देश में लगभग 80 करोड़ लोग फ्री राशन का लाभ ले रहे हैं। लेकिन, उनमें से ऐसे करोड़ों लोग हैं जो वास्तव में इसके हकदार नहीं है। फिर भी इसका फ़ायदा उठाकर इसका लाभ ले रहे है इनके चक्कर में जिन्हें वास्तव में फ्री राशन की जरूरत है। ऐसे लोगों को योजना के लाभ से वंचित रहना पड़ रहा है। इसलिए सरकार ई-केवाईसी व अन्य माध्यमों से फर्जी राशन कार्ड धारकों को चिंहित कर रही है। अब सरकार 1 जनवरी 2025 को करोड़ों राशन कार्डों को रद्द करने की कार्यवाही करेगी ।

सरकार ऐसे कार्ड रद्द करेगी जो अपात्र होते हुए भी योजना का लाभ ले रहे हैं। जानकारी के मुताबिक एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि देश में करोड़ों लोग तो ऐसे हैं जो टैक्सपेयर्स होने के बावजूद फ्री राशन योजना का लाभ ले रहे हैं। योजना से फर्जीवाड़ा खत्म किया जा सके। साथ ही ऐसे लोगों को योजाना का लाभ मिल सके, जिनके लिए वास्तव में योजना का संचालन किया गया था।

पूर्व में ही ई-केवाईसी करने की प्रक्रिया चल रही थी पर बहुत से लोगों ने ई-केवाईसी नहीं कराए उनके कार्ड रद्द होंगे सरकार ने सभी राशन कार्ड धारकों को समय समय से ई-केवाईसी करवाने के निर्देश जारी किए थे। इसके लिए पहले 30 जून तय की गई थी। लेकिन, फिर इस तारीख को बढ़ाकर 30 सितंबर कर दिया गया। जिन राशन कार्ड धारकों ने ई-केवाईसी नहीं कराई, तो ऐसे कार्डों को भी रद्द करने की तैयारी की जा रही है।