धर्म की धरा पर दिव्य चरण–छिंदवाड़ा में जगद्गुरु का भव्य स्वागत,शुक्रवार को देंगे गुरुदीक्षा

आज छिंदवाड़ा नगर को उस पावन क्षण का साक्षी बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ जब पश्चिमाम्नाय द्वारका शारदा पीठाधीश्वर, अनंतश्री विभूषित जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री सदानंद सरस्वती जी महाराज का प्रथम आगमन हुआ। यह ऐतिहासिक अवसर संपूर्ण सनातन धर्मावलंबियों के लिए गर्व और श्रद्धा का विषय बन गया।

धार्मिक उत्सव में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

गुरुवार को सुबह से ही पूरे नगर में भक्ति व श्रद्धा की लहर दौड़ गई। इमलीखेड़ा, हनुमान मंदिर, सर्रा करण होटल, चंदनगांव बस स्टैंड, राजा की बगिया, मरतादेव रोड, पवार टी हाउस, ईएलसी चौक, राजीव भवन, पोला साउंड, अनगढ़ हनुमान मंदिर, विद्या निकेतन स्कूल, फव्वारा चौक, गर्ल्स कॉलेज, बस स्टैंड, तिलक मार्केट, संतोषी माता मंदिर, श्याम टॉकीज, डी नेमा, जनपद कार्यालय, रामबाग रोड, नरसिंहपुर नाका, हिंदुस्तान यूनिलीवर से होते हुए चौलड़ा चौक तक श्रद्धालुओं ने आतिशबाजी, ढोल-नगाड़ों और पुष्प वर्षा के साथ गुरुदेव का भव्य स्वागत किया।आज प्रेस क्लब के सदस्यों में प्रेस क्लब भवन के सामने शंकराचार्य सदानंद सरस्वती महाराज का स्वागत किया।

गुरु दीक्षा महोत्सव – 19 अप्रैल को होगा आयोजन

जो भी श्रद्धालु शंकराचार्य स्वामी श्री सदानंद सरस्वती जी महाराज से गुरु दीक्षा प्राप्त करना चाहते हैं, वे 19 अप्रैल को प्रातः 8 बजे उपवास के साथ श्री नंदन हिल्स, चौखड़ा ढाना, हिंदुस्तान यूनिलीवर के आगे, सरकार वेयरहाउस के पास, नरसिंहपुर रोड  छिंदवाड़ा में उपस्थित हो सकते हैं।
आयोजक: देवभूमि डेवलपर्स परिवार

कमलनाथ व नकुलनाथ ने किया श्रद्धा सुमन अर्पित

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं पूर्व सांसद नकुलनाथ ने इस पावन अवसर पर श्रद्धा व्यक्त करते हुए कहा कि –
“संतों के चरणों से भूमि पावन होती है। जगद्गुरु श्री के आगमन से छिंदवाड़ा में एक आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हुआ है। उनका सानिध्य छिंदवाड़ा को धार्मिक और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध करेगा।”