धनतेरस पर बाजार हुआ गुलजार, कार और बाइक्स की रिकार्ड बिक्री
धनतेरस पर बाजार हुआ गुलजार, कार और बाइक्स की रिकार्ड बिक्री
ख़बर छिन्दवाड़ा : धनतेरस और दीपावली को लेकर बाजार गुलजार हो गए हैं। शहर के मुख्य बाजार में कपड़े, सर्राफा, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण व फर्नीचर की दुकानों में सामान में तो रिकॉर्ड तोड़ बिक्री हुई वही कार,बाइक्स,की बिक्री पिछले वर्ष के मुक़ाबले इस वर्ष 30% 40% ग्रोथ देखी गई।
छिंदवाड़ा में धनतेरस के शुभ मुहूर्त पर बाजार में अच्छी खासी भीड़ देखी गई। अगर टू व्हीलर के बाजार की बात करे तो 30 से 40% ग्रोथ रही। जिलें में 3500 से 4000 तक टू व्हीलर सेगमेंट में बाइक्स ,स्कूटर, ईवी की बिक्री हुई।हीरो ने2000 से ज्यादा वाहन बेचे। वहीं फोर व्हीलर वाहनों की पिछले वर्ष के मुकाबले अच्छी बिक्री हुई।कामठी मोटर्स ने मारुति के 150 से ज्यादा कार की बिक्री की। हुंडई ने 91, सुनील आटोमोटिव ने टाटा की 100 से ज्यादा कारों की बिक्री की।बर्तन के बाजार में महंगी धातु तांबा ,पीतल और कांसे की ज्यादा मांग रही।सोने चांदी के दामों में उछाल के बाद ज्वेलरी की दुकान में अच्छी ग्राहकी दिखी। सोने की अपेक्षा चांदी के तरफ ग्राहकों का रुझान देख गया।