धनतेरस पर गोल्ड खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान
धनतेरस पर गोल्ड खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान
सोना (गोल्ड)खरीदते समय हमें उसकी शुद्धता का ध्यान रखना चाहिए। सोने की शुद्धता को कैरेट के जरिये मापा जाता है। देश में 24 कैरेट गोल्ड की कीमत सबसे ज्यादा होती है। मगर आप को बता दें कि ज्वैलरी 24 कैरेट वाले सोने में नहीं बनती इसमें दूसरी धातु मिलकर इस आधार पर कैरेट निर्धारित होते और आपको सिर्फ उस मूल्य के आधार पर इसकी कीमत देनी होती है।कैरेट की शुरुवात 18 कैरेट से शुरू हो जाती है जिसकी कीमत सबसे कम होती है।और 22 कैरेट की ज्वैलरी की कीमत ज्यादा होती है तो जब भी आप सोना ख़रीदे इसके कैरेट का विशेष ध्यान दे।आपको हमेशा भारतीय मानक ब्यूरो हॉलमार्क (BIS) का ही गोल्ड खरीदना चाहिए। जब भी सोने की ज्वेलरी या फिर कोई भी वस्तु खरीदते हैं तो आपको चेक करना चाहिए कि उसपर हॉलमार्क का निशान है या नहीं।
त्यौहारी सीजन की शुरुआत हो चुकी है। इस त्यौहारी सीजन में कई लोग गोल्ड खरीदना पसंद करते हैं। और विशेष कर धनतेरस में गोल्ड खरीदना शुभ अति माना जाता है।लोग धनतेरस इस परम्परा आज भी पालन करते है जिसके लिए वह धनतेरस का पुरे वर्ष इंतजार करते है जिसमें वह वहा अपने बजट के अनुसार सोना खरीदते है
ऐसे में आपको गोल्ड खरीदने से पहले उसके ताज़ा रेट की पूरी जानकारी के बारे में जरूर चेक करना चाहिए। कई ज्वेलर मेकिंग चार्ज या वेस्टेज चार्ज लेते इसकी जानकारी भी लेना ना भूले हैं। आपको इन चार्ज के बारे में भी पता होना चाहिए। यह चार्ज डिजाइन के आधार पर तय होती है। इन जानकारी के अलावा आप हॉलमार्क वाला गोल्ड को ही ख़रीदे जिसके द्वारा आप किसी प्रकार की अशुद्धता से बच सकते है ।