धनतेरस/दीपावली पर्व पर पार्किंग डायवर्सन इस प्रकार रहेगा

धनतेरस/दीपावली पर्व पर पार्किंग डायवर्सन इस प्रकार रहेगा

व्यवस्था धनतेरस पर्व तथा दीपावली पर्व के दौरान स्थानीय मुख्य बाजार में आमजन खरीदारी करने अपने वाहनों से तथा पैदल भी आयेंगे जिससे बाजारों में काफी भीड़ की स्थिति रहेगी। ऐसी स्थिति में आमजनों की सुविधा  सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये दिनांक 28/10/2024 से दिनांक 02/11/24 तक निम्नानुसार यातायात व्यवस्था बनायी गई है।         

नो – एंट्री / भारी / मालवाहक वाहन प्रवेश निषेध आमजनों की सुरक्षा की दृष्टि से दिनांक 28/10/2024 से दिनांक 02/11/24 तक शहर में भारी वाहनों का प्रवेश प्रातः 06.00 बजे से रात्रि 23.00 बजे तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान किसी भी प्रकार के भारी वाहनो (अनुमति / गैर अनुमति प्राप्त वाहनो) को शहर में प्रवेश नहीं दिया जावेगा। शासकीय कार्यों/अत्यावश्यक सेवाओं में लगे वाहन थाना प्रभारी यातायात छिंदवाड़ा से पूर्व अनुमति प्राप्त कर निर्धारित मार्ग से आवागमन करेंगे। पार्किंग व्यवस्था क्र. वाहन पार्किंग स्थल 1 चार पहिया वाहन पोला ग्राउण्ड, MLB स्कूल में वाहन पार्क करेंगे। 2 दो पहिया वाहन फव्वारा चौक, इतवारी, बुधवारी बाजार,  स्कूल, हिन्दी प्रचारणी में वाहन पार्क करेंगे। आवश्यकतानुसार डायवर्सन एवं प्रवेश निषेध व्यवस्था क्र. डायवर्सन स्थल डायवर्सन रूट 1 ईएलसी तिराहा ईएलसी तिराहा से आवश्यकतानुसार वाहनों को सत्कार तिराहा तथा एमएलबी स्कूल की ओर तीन एवं चार पहिया वाहनों वाहनों को डायवर्ट किया जावेगा। 2 पुराना पावर हाउस पुराना पावर हाउस से आवश्यकतानुसार वाहनों को खिरका मोहल्ला की ओर तीन एवं चार पहिया वाहनो को डायवर्ट किया जावेगा। 3 जेल तिराहा इस स्थान से आवश्यकतानुसार तीन एवं चार पहिया वाहनों को सत्कार तिराहा की ओर डायवर्ट किया जावेगा नोट- बाजार में अत्यधिक भीड़ होने पर तीन/चार पहिया वाहनों को उपरोक्त स्थान से डायवर्ट किया जावेगा। वाहनों हेतु प्रवेश निषेध व्यवस्था

1 अनगड़ हनुमान मंदिर अनगड़ हनुमान मंदिर से बुधवारी बाजार की ओर दो, तीन एवं चार पहिया वाहनों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा।

2 पुस्तक वाली गली पुस्तक वाली गली से फव्वारा चौक की ओर दो, तीन एवं चार पहिया वाहनों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा।

2 फव्वारा चौक फव्वारा चौक से गोलगंज की ओर तीन एवं चार पहिया वाहनों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा, केवल ( One Way) दो पहिया वाहन ही फव्वारा चौक से गोलगंज की ओर प्रवेश करेंगे परन्तु निकासी पूर्णतः वर्जित रहेगी

3 मटका बाजार (छापाखाना मटका बाजार (छापाखाना चौराहा) से अनगड़ हनुमान मंदिर /मोहबे मार्केट की ओर तीन एवं चार चौराहा) (One Way) पहिया वाहनों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा, दो पहिया वाहनों इसी मार्ग से निकासी करेंगे।

4 शगुन साड़ी सेंटर से पहाड़े शगुन साड़ी से पहाड़े मेडिकल जाने वाले तिराहा से गोलगंज की ओर तीन एवं चार पहिया वाहनों मेडिकल जाने वाला का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा। तिराहा नोट- बाजार में अत्यधिक भीड़ होने पर दो पहिया वाहनों का भी बाजार में प्रवेश निषेध किया जावेगा। एंबुलेंस / फायरब्रिगेड वाहन हेतु विशेष रूट व्यवस्था रहेगी एंबुलेंस / फायरब्रिगेड वाहनों को आवश्यक परिस्थितियों को छोड़कर मुख्य मार्ग से बिना किसी अवरोध के गंतव्य तक तत्काल पहुचाया जावेगा। अतिआवश्यक परिस्थितियों में मरीज को अस्पताल पहुचाने हेतु पूर्व सूचना पर ग्रीन कॉरीडोर निर्मित कर एंबुलेंस को अस्पताल पहुचाया जावेंगा, इस हेतु मोबाईल 7000549056 एवं लेंड लाईन नंबर 07162 – 244011 पर एवं थाना यातायात छिंदवाड़ा में संपर्क स्थापित करेंगे।