दो युवकों ने चोरी के शक में मासूम को लाल मिर्च का धुंआ देकर मारपीट की,विडियो वायरल।
दो युवकों ने चोरी के शक में मासूम को लाल मिर्च का धुंआ देकर मारपीट की,विडियो वायरल।
ख़बर पांढुरना: विडियो सामने आने के बाद पड़ताल में पाया गया कि विडियो पांढुरना के मोहगांव का है। घटना 1 नवम्बर की है।इसमें निखिल कालंबे और सुरेंद्र बावनकर बच्चे को घड़ी चोरी का शक कर आरोप लगा रहे है।बच्चे के हाथ पैर बांधकर उल्टा लटकाकर लाल मिर्ची का धुंआ देकर मारपीट करते दिखाई दे रही है। रविवार को पीड़ित बच्चे के पिता शिकायत पर पांढुरना पुलिस ने युवकों को राउंडअप किया है।पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
आज इस घटना पर पूर्व सांसद नकुल नाथ ने X सोसल मिडिया पर एक पोस्ट भी किया है जिसमें उन्होंने इसकी निंदा की है और प्रशासन से कानून व्यवस्था बनाने की अपील भी की है