दो दिन बाद मिलेगा मप्र को नया भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, पार्टी ने जारी किया चुनावी कार्यक्रम

भोपाल। मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी को दो दिन बाद नया प्रदेश अध्यक्ष मिलने जा रहा है। पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए औपचारिक कार्यक्रम घोषित कर दिया है। इसके अनुसार 1 जुलाई को नामांकन दाखिल किए जाएंगे, वहीं 2 जुलाई को परिणाम घोषित किए जाएंगे।

प्रदेश संगठन में इस बदलाव को आगामी निकाय चुनावों और संगठनात्मक मजबूती के लिहाज से अहम माना जा रहा है। लंबे समय से इस पद को लेकर चर्चा का दौर जारी था, लेकिन अब प्रक्रिया को लेकर स्थिति स्पष्ट हो गई है।

बताया जा रहा है कि नामांकन के दिन ही कई प्रमुख चेहरों के नाम सामने आ सकते हैं। हालांकि पार्टी की ओर से अभी तक किसी उम्मीदवार की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। शीर्ष नेतृत्व से जुड़े सूत्रों के अनुसार, नए अध्यक्ष के रूप में ऐसा चेहरा सामने लाया जा सकता है, जो संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूती देने में सक्षम हो।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनावों के बाद बीजेपी संगठन में यह पहला बड़ा बदलाव होगा, जिसे आगामी विधानसभा चुनावों की रणनीति से भी जोड़कर देखा जा रहा है। अब सबकी निगाहें 1 और 2 जुलाई की तारीखों पर टिकी हैं, जब नामांकन और परिणाम घोषित होंगे।