देशी विदेशी टूरिस्ट को भा रहा है पर्यटन ग्राम सावरवानी और सतपुड़ा टाइगर रिज़र्व

देशी विदेशी टूरिस्ट को भा रहा है पर्यटन ग्राम सावरवानी और सतपुड़ा टाइगर रिज़र्व

मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा विकसित किए जा रहे छिन्दवाड़ा जिले के पर्यटन ग्राम सावरवानी के होम स्टे को टूरिज्म बोर्ड ने मॉडल बनाया है। अब देश के अन्य राज्यों और प्रदेश के अन्य जिलों में बनने वाले होम स्टे के संचालक सावरवानी में बने होम स्टे और यहां पर्यटकों को दी जा रही सुविधाओं को देखने आ रहे हैं।

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के आदिवासी विकासखंड तामिया का ग्राम सावरवानी छिंदवाड़ा-भोपाल रोड पर झिरपा से 4 कि.मी. के पास है। मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड ने यहां होम स्टे बनाए हैं, जो दुनिया भर के पर्यटकों को पंसद आ रहे हैं। ग्राम सावरवानी में देशी-विदेशी पर्यटक छुट्टियां बिताने आ रहे हैं और पर्यटक यहां की लोक संस्कृति से रूबरू हो रहे हैं। स्थानीय खान-पान, आदिवासी संस्कृति और प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर सावरवानी के आसपास के पहाड़ और जंगल सभी के आकर्षण का केंद्र बने हुये हैं।

आसपास के छोटे-छोटे प्राकृतिक पर्यटन स्थलों की सैर कर पर्यटक प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेते हैं जैसे अनहोनी गर्म कुंड, अनहोनी मेला, सप्तधारा, चांवलपानी के पास स्थित खारा पानी दैविक कुंड, घोघरा वाटरफाल, तामिया, पातालकोट, मौनीबाबा की पहाड़ी के साथ झिंगरिया वाटरफाल। सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान का बफर जोन का बरगोदी गांव यहां से सटा हुआ है।

यह पर्यटकों के लिए ब्रेक फास्ट, लंच और डिनर का पूरा पैकेज तय है।इसमें जो भी भोजन होता है वह पूर्ण रूप से आर्गेनिक सब्ज़ी से बनता है यह पर्यटकों को शहर की भागदौड़ भरी ज़िंदगी से दूर यह पर्यटकों बैलगाड़ी की सैर, गायों का दूध को कैसे निकलते है आने वाले पर्यटकों को यह दिखाया जाता है और उन्हें इससे करने के लिए प्रेरित करते है, गाय को चारा खिलाना, खेती किसानी के छोटे-छोटे काम करना और पास की मोनाखेड़ी पहाड़ी में ट्रैकिंग की सुविधा, स्थानीय भजन मंडली और जनजातीय कर्मा नृत्य का प्रदर्शन किया जाता है और इसमें पर्यटकों भी सीखने के लिए प्रेरित किया जाता है।इन गतिविधियों के चलते पर्यटक के लिए सावरवानी में रुकना यादगार बन जाता है।

आज यह देशी-विदेशी पर्यटक छुट्टियां बिताने आ रहे हैं और पर्यटक यहां की लोक संस्कृति से रूबरू हो रहे हैं।

साथ ही छिन्दवाड़ा से लगे सतपुड़ा टाइगर रिज़र्व में भी काफ़ी पर्यटक देश विदेश से यह छुट्टी बिताने के के लिए इन यहाँ आते है और प्रकृति का नज़दीक से आनंद उठाते है ।

इस ही क्रम में बॉलीवुड के भी कलाकार यहाँ आकर रुक चुके है जिसमें सतपुड़ा टाइगर रिज़र्व में दीया मिर्जा ने भी पिछले दिन अपने परिवार के साथ सतपुड़ा टाइगर रिज़र्व में स्टे किया था।जिसकी फोटो उन्होंने शोसल मिडिया में शेयर किया था।