देवेंद्र फडणवीस बने महाराष्ट्र के सीएम प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में मुख्यमंत्री की शपथ ली

देवेंद्र फडणवीस बने महाराष्ट्र के सीएम प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में मुख्यमंत्री की शपथ ली

ख़बर महाराष्ट्र: देवेंद्र फडणवीस 2014 से 2019 में पहली बार CM बने थे।2019 में अजित पवार की मदद से वो CM बने, लेकिन दो दिन बाद ही उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था।पिछली बार एकनाथ शिंदे सरकार में वे डिप्टी CM रह चुके हैं।अजित पवार छठी बार डिप्टी CM बनेंगे. वे महाविकास अघाड़ी और महायुति सरकार में डिप्टी CM रह चुके हैं।

मुंबई के आजाद मैदान में गुरुवार को देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे और  NCP नेता अजित पवार डिप्टी CM बनाए गए हैं।शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा, योगी आदित्यनाथ, नितिन गडकरी समेत BJP के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद थे।इसके साथ ही शाहरुख खान, सलमान खान, माधुरी दीक्षित और सचिन तेंदुलकर समेत कई सेलिब्रेटिज ने भी शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लिया

वही शरद पवार और उद्धव ठाकरे आज होने वाले शपथ समारोह में शामिल नहीं हुए।महा विकास अघाड़ी से कोई नेता शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुआ।महायुति ने शपथ के लिए विपक्ष को भी आमंत्रण भेजा गया था।