देवघर में दर्दनाक हादसा: बस-ट्रक की भिड़ंत में 18 श्रद्धालुओं की मौत

झारखंड के देवघर जिले में सोमवार की सुबह बड़ा सड़क हादसा हुआ। श्रद्धालुओं से भरी एक बस तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई। भीषण टक्कर में 18 श्रद्धालुओं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस और प्रशासन की टीम राहत व बचाव कार्य में जुटी हुई है।