दुल्हादेव घाटी के पास ब्रेक फेल होने से ट्रक पलटा ,ड्राइवर की मौत, कन्डेक्टर घायल
दुल्हादेव घाटी के पास ब्रेक फेल होने से ट्रक पलटा ,ड्राइवर की मौत, कन्डेक्टर घायल
ख़बर छिन्दवाड़ा : आज सुबह 5.30बजे दुल्हादेव घाटी के पास मक्के से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। सूचना पर पुलिस और 108 की टीम पहुंची।हादसे में ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई वहीं ट्रक में फंसे कन्डेक्टर को कड़ी मशक्कत के बाद निकालकर अस्पताल भेजा गया है। हर्रई टी आई ने बताया कि यूपी का मक्के से भरा ट्रक हर्रई कांटा करवाने जा रहा था।उसी दौरान दुल्हादेव घाटी के पास ब्रेक फेल होने से ट्रक पलट गया जिसमें ड्राइवर की मौत हो गई और घायल कन्डेक्टर का उपचार जारी है।