दुर्गा पंडाल में करंट हादसा: खेलते समय 2 मासूमों की दर्दनाक मौत

जबलपुर में त्योहार के मौके पर बने दुर्गा पंडाल में बड़ा हादसा हो गया। यहां पंडाल में करंट फैल जाने से खेलते समय दो बच्चों की मौत हो गई। करंट लगते ही मासूम छिटककर जमीन पर गिर पड़े और मौके पर ही उनकी जान चली गई। हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम छा गया। पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और करंट फैलने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।