दीवाली और छठ पूजा को लेकर ट्रेनों में भारी भीड़ लोग टॉयलेट में बैठकर यात्रा करने को मजबूर
दीवाली और छठ पूजा को लेकर ट्रेनों में भारी भीड़ लोग टॉयलेट में बैठकर यात्रा करने को मजबूर
दीवाली पर्व और छठ पूजा को लेकर बिहार जाने वाली ट्रेनों में भीड़ हो रही है त्यौहारों को देखते हुए रेलवे विभाग के इंतजाम न काफी है रेलवे की पूर्व की गई इन मार्गो में बढ़ाई गई भी भीड़ को देखते हुए कम पड़ गई है लोगों को का सफ़र मुश्किल हो गया है जिसमें लोग ट्रेन के टॉयलेट में बैठकर यात्रा करने को मजबूर हैं। बिहार जाने वाली सभी ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है। जिससे रेलवे स्टेशन में हर बार भगदड़ की स्थिति बन रही है आप जानते है की अभी कुछ दिन पूर्व ही मुंबई में रेलवे स्टेशन पर हादसा हो चूका है।
हर साल दिवाली-छठ के पर्व पर लाखों लोग बिहार अपने घर जाते हैं। इसको देखते हुए रेलवे की तरफ से कई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जाती हैं। जिसके बाद भी कई लोगों को टिकट कंफर्म नहीं मिल पाता। ऐसे में लोग किसी न किसी तरह से अपने घर परिवार में बुरी हालत में जाते हैं। इन ट्रेन में यात्रा करने वाले लोगों की सोशल मीडिया से देखने को मिल रही है। जो किस किस जुगाड़ से ट्रेन में सफ़र कर रहे है ऐसे कई वीडियो सामने आ रहे हैं। यात्री घंटों से रेलवे स्टेशन के बाहर इंतजार कर रहे हैं, कहीं यात्रियों की ट्रेन लेट है तो कहीं, रेलवे स्टेशन के बाहर भीड़ बहुत ज्यादा है।कई यात्रियों की भीड़ स्टेशन के बाहर नज़र आ रहे है