दीपावली से पहले मिलावट मुक्ति अभियान रंगजी में एक्सपायरी अमूल बटर,इन्फिनिटी बॉय स्कूप्स में एक्सपायर ब्रेड,बेसन
दीपावली से पहले मिलावट मुक्ति अभियान रंगजी में एक्सपायरी अमूल बटर,इन्फिनिटी बॉय स्कूप्स में एक्सपायर ब्रेड,बेसन
छिंदवाड़ा संपूर्ण प्रदेश में चलाए जा रहे मिलावट से मुक्ति अभियान एवं आगामी त्यौहार को देखते हुये, माननीय कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह एवं उपसंचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन एन.के.शास्त्री के निर्देशन में विभागीय जांच दलों द्वारा जिले में विगत एक सप्ताह से लगातार सम्पूर्ण जिले के खाद्य प्रतिष्ठानों विशेषकर आगामी त्योहार से स्मबंधित की जांच की जा रही है। इस अभियान के अंतर्गत आज शुक्रवार को गोपेश मिश्रा खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा मोखेड़ ब्लॉक मे किराना दुकानों एवं खोवा निर्माण यूनिटों का निरीक्षण किया गया।
इसके अंतर्गत ग्राम ताल- पिपरिया मोखेड़ की खोवा निर्माण यूनिट मे गंदगी परिस्थितियों मे खोवा बनाया जाना भी पाया गया निर्माता संतोश पवार को खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत नोटिश दिया जाकर तत्काल सुधार करवाया गया है।
आगे रंगजी स्वीट्स कारखाने कुसमेली मंडी का भी निरीक्षण किया गया जिसमे एक्सपायर अमूल बटर उपयोग करने हेतु पाया गया किन्तु निरीक्षण के दौरान त्रुटि सामने आने पर तत्काल ही सम्पूर्ण बटर एजेंसी को वापस करवाई गयी । साथ ही इंफिनिटी बाय स्कूप्स रेस्टोरेन्ट नरसिंहपूर रोड के निरीक्षण मे भी एक्सपायर ब्रेड, बेसन आदि पाये जाने से ऐसे पदार्थों को जप्त कर नोटिस दिया गया है।साथ ही मावा के 06 नमूने भी संग्रहीत किए गए ।
इसी क्रम मे पुरुषोत्तम भंडूरिया एवं पंकज कुमार घाघरे खाद्य सुरक्षा अधिकारी, द्वारा अमरवाड़ा, क्षेत्र मे नरेंद्र नमकीन, जैन होटल एवं साहू किराना से नमकीन और खोवा का नमूना जप्त किया गया।
साथ ही रूपराम सनोडिया खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा बिछुआ क्षेत्र हरी मिष्ठान्न, से खोवा एवं दूध का नमूना जप्त किया गया।
इस दौरान सभी कारोबारकर्ताओं को आगामी दीपावली त्योहार के चलते साफ एवं स्वच्छ खाद्य पदार्थ जनमानस को उपलब्ध हो इस हेतु निर्देशित किया ।